आज के "मन सुंदर" के एपिसोड में कुछ असली, दिलचस्प और रोमांचक देखने को मिलेगा। जब सभी के लिए table पर खाना परोसा जाता है, तो रूही बताती है कि ये खाना मुन्नी ने बनाया है। सभी हैरान होते हैं कि मुन्नी ने सिर्फ 30 मिनट में इतना स्वादिष्ट खाना तैयार कर लिया। इसी बीच नाहर की नज़र एक अनोखी चीज़ पर जाती है, जिसे उसकी माँ भी देखती है। जब नाहर फल नहीं खाता, तो वह सेब को एक अलग अंदाज़ में काटता है, और मुन्नी ने भी ठीक वैसे ही किया है। इस पर रूही सोच में पड़ जाती है और सवाल करती है कि मुन्नी को नाहर की खाने की आदतों के बारे में कैसे पता?
#mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode